फौज का मुख़बिर / Fauj Ka Mukhbir

फौज का मुख़बिर

वरुण ओक-भाके

Cordon-and-search का हुकम मिला,
मैं बुर्का पहने घर से निकला;

बहार हवा थी ठंडी,
माहौल था तप्ता;

लोग इक्कठे हुए school के मैदान में,
खौफ कइयों के चेहरों पे;

थोड़ी दूर एक गाडी में,
घबराया हुआ सा बैठा मैं;

डरा सा दिख रहा था वह और किये इशारे कई,
मगर मैंने Commander साहब को ज़ोर से पुकार लगाई;

उसे घसीट कर ले गए Army वाले,
मौलवी साहब ने मुझे कहा: ‘मरेगा साले!’

पूछ-ताछ के बाद Army की गिरफ्त में आये कई हथियार,
मगर था लोगों को उग्रवादियों की खबर का इंतज़ार;

धमकियों से किया मिलिटेंटों ने परेशान,
कहते हैं छुड़वा देंगे मुझसे यह जहां;

लोग बहुत कुछ बोलते हैं मुझे — इख़्वानी, गद्दार, काफिर,
लेकिन, मियाँ, मैं तोह हूँ मामूली सा फ़ौज का मुखबिर।


This poem was originally published on 13th September 2016 on WordPress and 22nd May 2016 on Medium, and has been uploaded again, in Devanagari font, because I felt like it!


© Varun Oak-Bhakay’s Writer’s Block 2016

15 thoughts on “फौज का मुख़बिर / Fauj Ka Mukhbir

  1. Varun, a very fine piece of work. It’s like a composition of symphony for the unsung hero( the informer). Kudos. I greatly appreciate your choice of subject.👍👍

    Liked by 1 person

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.